यूपी में आज से दुधवा टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व समेत कई अन्य पर्यटकों के लिए खुल गए हैं

यह सभी अगले साल 15 जून तक खुले रहेंगे

वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने लखीमपुर में दुधवा नेशनल पार्क में पूजन अर्चना के साथ पयर्टन सत्र का शुभारंभ किया

दुधवा टाइगर रिजर्व में एक सींग वाला गैंडा, पांच तरह के हिरण व देसी विदेशी प्रजाति के पक्षियों को करीब से देखने को मिलेगा

लोगों को रिजर्व में रुकने के लिए थारू हट की व्यवस्था की गई है

15 नवंबर से 22 नवंबर तक 50 से अधिक हट की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है

वहीं जो लोग यहां आकर जंगल घूमना चाहते हैं

उनके लिए यूपी टूरिज्म की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करने की भी व्यवस्था की गई है

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ठंड में घूमने का समय सुबह 6:30 से 10:30 तक रहेगा

वहीं दोपहर में 2.30 बजे से सूर्यास्त होने तक लोग यहां घूम सकते हैं