टाइगर 3 के चलते सलमान आजकल कईं जगह इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं

ऐसे में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की

इंडिया टुडे के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे बाहर का खाना नहीं खाते

उन्होंने पिछले 25-26 सालों से बाहर का खाना नहीं खाया है

वे ट्रैवल भी तब ही करते हैं जब शूट करना हो

उनका ट्रेवल लोकेशन, घर, जिम, फार्म, शूट, होटल एयरपोर्ट तक ही है

उन्होंने कहा कि घरवालों से ज्यादा वे अपने स्टाफ के साथ टाइम बिताते हैं

बाहर निकलने के लिए कभी मां के साथ पास के रेस्टॉरेंट चले जाते हैं

सलमान ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि वे कोई सुपरस्टार नहीं हैं

उनके मुताबिक उनकी कोई हरकत किसी सुपरस्टार जैसी है ही नहीं