टमाटर सब्जियों में बहुत अहम भूमिका निभाता है

टमाटर के दाम साल में दो से तीन बार बढ़ जाते हैं

ऐसे में उनकी महंगाई के चलते लोगों को बहुत सी दिक्कतें होती हैं

टमाटर लगभग हर सब्जी में ग्रेवी बनाने में काम आता है

टमाटर के कुछ ऐसे भी प्रकार हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में होती है

इसमें एक प्रकार टमाटर के हज़ेरा बीज का है

इस टमाटर का नाम समर सन है

इसका स्वाद भी बहुत अलग होता है

इसे हज़ेरा जेनेटिक्स की कंपनी बेचती है

इसके एक बीज में करीब 20 किलो टमाटर उगाने की क्षमता होती है