दुनिया में अलग-अलग साइज और वजन के पशु-पक्षी होते हैं

कोई मोटा होता है तो कोई पतला होता है

कोई बड़ा होता है तो कोई बहुत ही छोटा होता है

लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे छोटे पक्षी का नाम जानते हैं?

दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमिंगबर्ड है

एक हमिंगबर्ड आमतौर पर 2-2.5 इंच ही लंबी होती है

इनका वजन महज 2 ग्राम से लेकर 20 ग्राम तक का होता है

एक हमिंगबर्ड की उम्र करीब 4-5 साल ही होती है

कहते हैं कि हमिंगबर्ड खड़े-खड़े ही सो लेती है

यह पक्षी हर 10 मिनट में कुछ न कुछ खाती या पीती रहती है