कुछ लोग मछली खाने व पालने के शौकीन होते है

दुनिया की सबसे महंगी मछली ब्लूफिन टूना मछली है

इसकी कीमत 2 लाख 73 हजार अमेरिकी डॉलर है

इसका वजन करीब 212 किलो है

ये मछली 40 साल से ज्यादा समय तक जिंदा रह सकती है

इसका महंगा होने का कारण इसका शानदार स्वाद है

इसमें विटामिन काफी उच्च मात्रा में पाये जाते है

इसमें शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व भारी मात्रा में होते है

ये प्रशांत महासागर और उत्तरी ध्रुवीय समुद्रों में पाई जाती है

ज्यादातर टूना मछली समुद्र के नीचे गहराइयों में तैरती पाई जाती है.