ये सभी जानते हैं कि जो जानवर दूध देता है वो अंडे नहीं देता

इसी तरह अंडे देने वाला जानवर दूध देने में सक्षम नहीं होता है

लेकिन एक ऐसा भी जानवर है जिसमें दोनों खूबियां हैं

यानी एक ही जानवर दूध और अंडे दोनों देता है

क्या आप उसका नाम जानते हैं?

उस जानवर का नाम प्लैटीपुस (Platypus) है

ये बत्तख के मुंह जैसा होता है

यही एक जानवर है जो अंडे और दूध दोनों देता है

यह जानवर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है

ये जीव विषैला होता है, काट ले तो जान भी जा सकती है