पृथ्वी पर मौजूद सबसे महंगी चीजों में हीरा भी शामिल है

हालांकि ब्रह्मांड में एक ग्रह ऐसा भी है जो पूरा हीरे का बना है

इस ग्रह का आधिकारिक नाम 55Cancri E है

इसे वैज्ञानिकों ने साल 2004 में खोजा था

दुनियाभर की तमाम स्पेस एजेंसियों की नजर इस ग्रह पर है

वैज्ञानिकों ने इस ग्रह की खोज रेडियल वेलोसिटी के जरिए की थी

ये ग्रह कार्बन के तारों का चक्कर लगाता है

इस ग्रह पर कार्बन का अनुपात ज्यादा है

तापमान अधिक होने पर इस पर मौजूद ग्रेफाइट हीरे में बदल जाता है

इस ग्रह पर समय भी बहुत जल्दी बीतता है