धूप से अक्सर स्किन टैनिंग हो जाती है

जिसकी वजह से स्किन काली पड़ने लगती है

ऐसे में किचन में रखी इन चीजों से करें स्किन टैन दूर

हल्दी और बेसन के पैक को स्किन पर लगाएं

आलू में कैटेकोल नाम का एंजाइम होता है

जो स्किन को ब्राइट करने का काम करता है

दही और हल्दी का पैक बनाकर लगाएं

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर टमाटर लगाएं

हल्दी और नींबू के रस को स्किन पर लगाएं

इसके अलावा कच्चा दूध भी काफी फायदेमंद है.