इन वजहों से झड़ते और टूटते हैं बाल

स्ट्रेस को अपने उपर हावी ना होने दें

इसका सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है

हेयर प्रोडक्‍ट का इस्तेमाल सोच समझकर करें

बालों के टेक्‍सचर को देखकर ही हेयर केयर प्रोडक्‍ट खरीदें

बालों के साथ एक्‍सपेरिमेंट बिलकुल भी ना करें

रोज हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें

शैंपू से एक रात पहले बालों में तेल जरूर लगाएं

हफ्ते में एक बार कोई हेयर मास्क जरूर लगाएं

हर तीन महीने में बालों को ट्रिम करें.