बताया जा रहा है राजस्थान में सोने के भंडार हैं

बांसवाड़ा के भूखिया जगपुरा क्षेत्र में सोने की खान की खुदाई जारी है

कहा जाता है इसमें स्वर्ण, तांबा, और कोबाल्ट एवं निकल के डिपॉजिट हैं

यहां करीब 1,34,178 करोड़ के स्वर्ण भंडार हैं

साथ ही 7720 करोड़ के तांबे के भंडार भी संभावित हैं

यहां 1990-91 में एक्सप्लोरेशन के दौरान स्वर्ण मिलने के संकेत मिले थे

संकेत मिलने पर यहा 69.658 वर्ग किमी के तीन ब्लॉक आरक्षित किए गए थे

यहां एक्सप्लोरेशन के दौरान 15 ब्लॉकों में 171 बोर होल्स किए गए

इन होल्स में 46037.17 मीटर ड्रिलिंग करने पर स्वर्ण भंडार पाए गए

फिलहाल इन स्वर्ण माइंस की ऑक्शन की राह खुल गई है.