वैज्ञानिकों के अनुसार ब्रह्मांड की रचना एक सर्वव्यापी विस्फोट के साथ हुई थी,
ABP Live

वैज्ञानिकों के अनुसार ब्रह्मांड की रचना एक सर्वव्यापी विस्फोट के साथ हुई थी,
तब से यह अंदर से बाहर की ओर निरंतर फैलता जा रहा है.


ब्रह्म देव को ब्रह्मांड का पिता और सृष्टि को रचने वाला देवता माना जाता है.
ABP Live

ब्रह्म देव को ब्रह्मांड का पिता और सृष्टि को रचने वाला देवता माना जाता है.
उनकी उत्पत्ति भगवान नारायण के नाभिकमल से हुई थी.


सनातन धर्म के अनुसार ब्रह्मा जी सृजन के देव हैं,
ABP Live

सनातन धर्म के अनुसार ब्रह्मा जी सृजन के देव हैं,
ये भगवान विष्णु व महेश के साथ त्रिदेवों में शामिल हैं.


पुराणों में ब्रह्मा जी विस्तृत का वर्णन किया गया है.
ABP Live

पुराणों में ब्रह्मा जी विस्तृत का वर्णन किया गया है.
पुराणों के अनुसार ब्रह्मा जी के पांच मुख थे.


ABP Live

उनका पांचवा मुख भगवान शंकर ने क्रोध में आकर काट दिया था,
क्योंकि ब्रह्मा जी द्वारा असत्य बोला गया था.


ABP Live

इसके बाद से उनके चार मुख ही है जो चार दिशाओं में देखते हैं.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, हर वेद ब्रह्मा के एक मुंह से निकला था.


ABP Live

चार मुख वाले ब्रह्म जी को भागवत तत्व का उपदेश चार श्लोकों में मिला,
इसे चतु:श्लोकी भागवत कहा जाता है.


ABP Live

ब्रह्म जी के चार मुंह और चार हाथ हैं,
इनमें वे वरमुद्रा, अक्षर सूत्र, वेद और कमण्डल धारण किए हुए हैं.


ABP Live

अपने शरीर के अंशों से ही ब्रह्म जी ने मनु और शतरूपा की उत्पत्ति की,
जिनसे फिर मनुष्य की उत्पत्ति हुई.