थलापति विजय की फिल्म लियो का जबरदस्त क्रेज जारी है

विजय के फैंस को फिल्म खूब पसंद आई है

फिल्म ने बीते तीन दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की है

वहीं, चौथे दिन भी लियो का जलवा बरकरार है

Sacnilk के मुताबिक, लियो चौथे दिन करीब 40 करोड़ रुपये कमाएगी

वहीं फिल्म ने 64.8 करोड़ के कलेक्शन से ओपनिंग की थी

दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 35.25 करोड़ रुपये कमाए

शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 39.66 करोड़ रुपये हुआ

विजय की फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिल सकता है

चौथे दिन लियो का टोटल कलेक्शन करीब 179.71 करोड़ रुपये हो जाएगा