विजेंद्र कुमेरिया एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन वो कितने पढ़े-लिखे हैं स्लाइड्स के जरिए जानें
विजेंद्र कुमेरिया का जन्म 12 अक्टूबर 1986 में हुआ था
विजेंद्र कुमेरिया अहमदाबाद में पले-बढ़े हैं
विजेंद्र ने अपनी स्कूलिंग अहमदाबाद के प्राइवेट स्कूल से पूरी की
विजेंद्र कुमेरिया के पास बी.कॉम की डिग्री है
हालांकि एक्टर ने डिग्री कहां से ली है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है
छोटी बहू शो से विजेंद्र कुमेरिया ने छोटे पर्दे पर कदम रखा था
विजेंद्र कुमेरिया ने करियर की शुरुआत सिविल एविएशन से की थी
जहां उन्होंने कैबिन क्रू के तौर पर काम किया था
विजेंद्र कुमेरिया ने प्रीती भाटिया संग शादी की है