आजकल के एपिसोड्स में अभीरा वेडिंग प्लानर बनी हुई है

और आगे चलकर संजय उसके खिलाफ एक घटिया चाल चलने वाला है

संजय अभीरा की बॉस से कहकर उसे अरमान की पार्टी में डांसर बनकर आने को कहेगा

बॉस की मर्जी के आगे अभीरा को झुकना पड़ेगा

पार्टी में अभीरा के साथ बदतमीजी होगी और अरमान उसे बचा लेगा

अरमान को बाद में पता चल जाएगा कि ये सब संजय ने करवाया है

जहां गुस्से में वो जाकर उसका कॉलर पकड़ लेगा

लड़ाई में सबके सामने संजय मान लेगा कि ये सब उसने अभीरा की नफरत में किया है

बाद में अभीरा को लेकर मनीष फैमिली संग वहां से चला जाएगा

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस कारण रूही-अरमान की शादी टूट जाएगी?