एक-एक कर अभिरा के सारे हक छीनेगी रूही? ये रिश्ता में होगा खूब तमाशा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rohitpurohit08

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा का दिल टूटता हुआ नजर आएगा

Image Source: samridhiisshuklaofficial

शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और रूही की एक हरकत की वजह से अभिरा को काफी बुरा लगेगा

Image Source: prati_kshaaa

पिछले एपिसोड में कॉफी पीने की वजह से रूही की तबियत खराब हो जाती है

Image Source: prati_kshaaa

लेकिन आगे देखने के लिए मिलेगा की डॉक्टर रूही को बिल्कुल ठीक बताती है

Image Source: prati_kshaaa

और फिर डॉक्टर अरमान-रूही को बेबी की दिल की धड़कन सुनाती हैं

Image Source: rohit_purohit08

बेबी की हार्टबीट सुनकर अरमान इमोशनल हो जाता है और फिर रूही को फोन करता है

Image Source: samridhiishuklaofficial

अरमान ,अभिरा को बताता है कि वो रूही को लेकर होटल पहुंच रहा है

Image Source: rohit_purohit08

दूसरी तरफ अभिरा अस्पताल नहीं पहुंच पाती तो फिर होटल जाने लगती है

Image Source: rohit_purohit08

आगे दिखाया जाएगा कि होटल में अभिरा को देखते ही रूही जीरा पानी के तीन ग्लास पी लेगी,फिर रूही अभिरा को मनाएगी

Image Source: samridhiishuklaofficial

बातों-बातों में रूही अभिरा को बताएगी कि उन दोनों ने पहली बार बेबी की हार्टबीट सुनी

Image Source: rohit_purohit08

जिसके बात अभिरा अपसेट हो जाती है कि वह अपने बेबी की हार्टबीट तक नहीं सुन पाई,और फिर रोएंगी

Image Source: samridhiishuklaofficial

हालांकि अरमान अभिरा को बेबी की रिकॉर्डेड हार्टबीट सुनाएगा,जिससे अभिरा का मन शांत हो जाएगा

Image Source: samridhiishuklaofficial