ये रिश्ता में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट, अरमान करेगा अभिरा को बेइज्जत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा होने वाला

Image Source: @directorskutproduction

सीरियल में अभिरा और अरमान के बीच अभी भी दूरियां कायम हैं

Image Source: @directorskutproduction

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा को रूप की मां के लिए फोन आता है

Image Source: @directorskutproduction

अभिरा उन्हें संभालने चली जाती है जिसे रूप की मां अपने बेटे आरु की बहु समझ लेती है

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि ऑफिस में एक क्लाइंट अरमान के सामने अभिरा की खूब बुराई करेगी

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद अरमान लड़कर उसे ऑफिस से बाहर निकाल देगा

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद माधव भी वहां पहुंच जाएगा और उसे समझाता है कि वह आज भी अभिरा से प्यार करता है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद अरमान भी रो पड़ेगा

Image Source: @directorskutproduction

सीरियल में अरमान अपने और अभिरा के तलाक के लिए समय और तारीख डिसाइड कर लेते हैं

Image Source: @directorskutproduction