अरमान कोर्ट कचहरी के लगाएगा चक्कर, अभिरा को होगा अपनी गलती का एहसास

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: samridhiishuklaofficial

अभिरा और अरमान की जिंदगी में एक के बाद एक तूफान आ रहे हैं

Image Source: starplus_serial/Instagram

रोहित के जाने के बाद रूही भी अब अरमान की जिम्मेदारी बन चुकी है

Image Source: starplus_serial/Instagram

वहीं विद्या और कावेरी के बीच भी बिजनेस को लेकर अनबन हो रही है

Image Source: preetipurichoudhary

इसी बीच सीरियल में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिसे देखकर हर कोई चौंक जाएगा

Image Source: preetipurichoudhary

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अचानक से पुलिस संजय को गिरफ्तार करके थाने ले जाएगी

Image Source: starplus/Instagram

संजय की गिरफ्तारी होते ही चारू का हाल बुरा हो जाएगा

Image Source: preetipurichoudhary

फिर अरमान फैसला करेगा कि वो हर हालत में संजय को जेल से बाहर निकालकर रहेगा

Image Source: abhimaanxabhiara

वहीं रूही फैसला करेगी कि वो अरमान और अपने बच्चे के सहारे आगे की जिंदगी काटने वाली है

Image Source: abhimaanxabhiara

समय के साथ रूही अरमान पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर देगी और अपना बच्चा अभिरा को नहीं देगी

Image Source: abhimaanxabhiara

रूही के बदलते तेवर देख अभिरा को अपनी गलती का एहसास होगा

Image Source: abhimaanxabhiara