7 साल पुरानी बातें याद कर छलका अरमान का दर्द, अभिरा नहीं बन पाई अच्छी मां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Samridhishukla

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में 7 साल का लीप आ गया है

Image Source: abhimaan.era

जिसके बाद शो की स्टोरी लाइन पूरी तरह बदल गई है

Image Source: abhimaan.era

शो में देखने को मिल रहा है कि अभिरा ने दादी सा और विद्या के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है

Image Source: abhimaan.era

तो वहीं दूसरी ओर अरमान बेटी पूकी के साथ माउंट आबू में जाकर बस गया है

Image Source: abhimaan.era

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब विद्या कावेरी को सारी सच्चाई बता देगी

Image Source: abhimaan.era

उसे भी अभिरा के दर्द का एहसास होगा इसके बाद यह तीनों मिलकर पूकी का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे

Image Source: abhimaan.era

शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अपने बीते कल को याद करेगा

Image Source: abhimaan.era

वो अभिरा और विद्या को भी याद करेगा और सोचेगा कि यह दोनों अच्छी मां नहीं बन पाई

Image Source: abhimaan.era

दूसरी तरफ अभिरा अरमान और पूकी को याद करके बहुत गिल्ट महसूस करेगी

Image Source: abhimaan.era

इस दौरान विद्या उसे समझाने की कोशिश करेगी और दिलासा देगी

Image Source: abhimaan.era