प्रतीक्षा ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट का किया बड़ा खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: prati_kshaaa

प्रतीक्षा ने सिद्धार्थ कानन को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है

Image Source: prati_kshaaa

जिसमें पहले उन्होंने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही को शुक्रिया कहा

Image Source: prati_kshaaa

लेकिन शो के तीसरे डायरेक्टर उन्हें खूब डांटते थे

Image Source: prati_kshaaa

उन्होंने कहा डांट और प्रताड़ित करने के बीच एक पतली लाइन होती है

Image Source: prati_kshaaa

प्रतीक्षा ने कहा मैं सेट पर खूब रोती थी

Image Source: prati_kshaaa

उन्होंने कहा क्रू जानती थी की मैं सेट पर रोती थी और हमेशा स्ट्रेस में रहती थी

Image Source: prati_kshaaa

प्रतीक्षा ने कहा मैं उनकी हरकतों को इसलिए नजरअंदाज करती थी क्योंकि उनके पास मेरे से ज्यादा एक्सपीरियंस है

Image Source: prati_kshaaa

प्रतीक्षा ने कहा मैंने राजन शाही को इस सिचुएशन के बारे में नहीं बताया था

Image Source: prati_kshaaa

उन्होंने कहा मेरी बस इतनी गलती है कि मैंने डायरेक्टर की शिकायत नहीं की थी

Image Source: prati_kshaaa