अकेले अरमान के बच्चे को जन्म देगी अभीरा! रूही का प्लान होगा कामयाब?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: hotstar

ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द एक नया लीप आ सकता है

Image Source: hotstar

शो में रूही पोद्दार परिवार में वापिस एंट्री ले चुकी है

Image Source: hotstar

उसका असली मकसद अरमान को वापिस छीनना है

Image Source: hotstar

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक दादी सा अरमान-अभीरा के रिश्ते को मंजूरी दे देगी

Image Source: hotstar

जिसके बाद रूही दादी सा के कान अभीरा के खिलाफ भरना शुरू कर देगी

Image Source: hotstar

बाद में कावेरी अभीरा को बेइज्जत कर के घर से दोबारा निकाल देगी

Image Source: hotstar

और इस बार अभीरा पोद्दार परिवार में कभी वापिस ना आने का सोचेगी

Image Source: hotstar

रिपोर्ट्स के मुताबिक लीप के बाद अभीरा अरमान की असली मां शिवानी के साथ रहेगी

Image Source: hotstar

शिवानी और माधव का भी रिश्ता कावेरी की वजह से ही टूटा था

Image Source: hotstar

अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अभीरा की प्रेगनेंसी पर कावेरी का क्या रिएक्शन होगा

Image Source: hotstar