18 साल की उम्र में पर्सनल लाइफ बर्बाद! पति से टूटा रिश्ता, दिल चीर देगी कहानी

Published by: मोनिका गुप्ता

उर्वशी ढोलकिया को 18 साल की ही उम्र में उन्हें पति से अलगाव झेलना पड़ा था, जिसके बाद उनकी हालत बहुत बुरी हो गई थी

उन्हें इमोशनल उठापटक के दौर से गुजरना पड़ा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया

एक्स पति से अलग होने के बाद उन्होंने खुद को एक महीने के लिए रूम में बंद कर लिया था

एक्ट्रेस की महज 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी, लेकिन दो साल बाद ही वो अपने पति से 18 साल की उम्र में अलग हो गई थीं

हाल में ही Hauterrfly से बातचीत में उर्वशी ने एक्स पति से अलग होने के बाद अपने हालात के बारे में बयां किया है

उन्होंने कहा- उस दौरान मैंने खुद को एक रूम में बंद कर लिया था

मैं जानना समझना चाहती थी कि मेरे साथ ये क्या हुआ है. इस दौरान मैंने किसी से बातचीत नहीं की

उर्वशी ने बयां किया कि वो अपने पैरेंट्स पर पैसों के लिए डिपेंड नहीं होना चाहती थी

उर्वशी को अपने जुड़वा बच्चों को तंगी के कारण पालने में मुश्किल आती थी