उर्फी जावेद अपने अलग अंदाज को लेकर आए दिन छाई रहती हैं

पैप्स सिलेब्स के बॉडी पार्ट्स पर जूम करते हैं तो कई लोग नाराजगी जता चुके हैं

उर्फी ने इस बारें में गलाटा इंडिया से बातचीत की है उनसे पूछा गया कि क्या उनको फर्क पड़ता है

उर्फी बोलीं कि पैप्स के गलत ऐंगल पर जूम करने में कोई दिक्कत नहीं है

वह खुद पैप्स से बोलती हैं जूम करने को

उर्फी जावेद ने कहा कि जिंदगी में मनोरंजन भी होना चाहिए वह इन सब चीजों का लोड नहीं लेतीं

उर्फी जावेद का कहना है कि वह जिस इंडस्ट्री में हैं वहां चमड़ी मोटी करनी पड़ती है

उर्फी बोलीं मुझे बुरा नहीं लगता मैं तो खुद को ही जूम करवाती हूं

हम पब्लिक फिगर हैं पैप्स को भी समझना चाहिए कि एक लड़की कितनी कंफर्टेबल है

कॉमेंट सेक्शन में जो ट्रोल करते हैं उनके लिए बेशर्म बनना पड़ता है वर्ना सर्वाइव नहीं कर पाएंगे