आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं? पहलगाम अटैक पर देवोलीना का रिएक्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @devoleena

मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्शन दिया है

Image Source: @devoleena

देवोलीना ने पोस्ट के जरिए गुस्सा जाहिर किया है और कई सवाल पूछे हैं

Image Source: @devoleena

देवोलीना ने अपने पोस्ट में लिखा- कैंडल मार्च और ये वो तो सब ठीक है

Image Source: @devoleena

लेकिन जितना मैं समझती हूं और सुना है, बिना लोकल की मदद के ऐसे टेरर अटैक नहीं हो सकते

Image Source: @devoleena

कश्मीरी पंडितों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, टूरिज्म अच्छा खासा चल रहा था

Image Source: @devoleena

तो शांति से जिंदगी जीना हजम नहीं हुआ, नफरत तो नफरत जो समझना है समझे

Image Source: @devoleena

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा- लेकिन ये सारे आतंकी और आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?

Image Source: @devoleena

देवोलीना ने आगे लिखा- किसी के पास कोई जवाब है? सच जानना है मुझे, क्या परवरिश होती है इनकी, कैसे इनके मां-बाप होते हैं

Image Source: @devoleena

अमित शाह को टैग कर देवोलीना ने लिखा- एक्शन चाहिए और वो भी तोड़-फोड़ वाली, बस अब बहुत हो गया, जय हिंद

Image Source: @devoleena