मर्दों से बात करती तो पति होता था इनसिक्योर, बुलाता था गंदे गंदे नामों से

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: officialaditisharma

टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा पर पति अभिनीत कौशिक ने चीटिंग का आरोप लगाया है

Image Source: officialaditisharma

इसके बाद से अदिति लगातार सुर्खियों में हैं

Image Source: officialaditisharma

हाल में अदिति ने इन आरोपों पर रिएक्ट किया है

Image Source: officialaditisharma

अदिति ने लिखा अगर वो किसी लड़के से बात कर लेती तो अभिनीत को बुरा लगता

Image Source: officialaditisharma

अगर मैं किसी लड़के से चैट करती तो और कभी हार्ट इमोजी बना देती तो उसे भी मुद्दा बना देता

Image Source: officialaditisharma

उन्होंने बताया कि पति को इनसिक्योरिटी होती थी

Image Source: officialaditisharma

काउंसलर के पास जाकर अभिनीत कुछ भी नहीं बोलता था

Image Source: officialaditisharma

वैसे वो उन्हें गंदे-गंदे नामों से पुकारता था, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक अदिति ने बताया कि

Image Source: officialaditisharma

मैं किसी भी मर्द से बात करती तो वो इनसिक्योर हो जाता था

Image Source: officialaditisharma