टीवी के टॉप 10 सीरियल की लिस्ट जारी, ये शो बना नंबर 1

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

इस हफ्ते की टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है

Image Source: Insta-tnois_official

इस लिस्ट में पहले पायदान पर उड़ने की आशा ने बाजी मारी है

Image Source: IMDb

वहीं दूसरे नंबर पर अनुपमा जगह बनाए हुए है

Image Source: IMDb

इसके अलावा तीसरे स्थान पर कलर्स का शो मंगललक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर दिख रहा है

Image Source: IMDb

बता दें नंबर चार पर ये रिश्ता क्या कहलाता है नजर आ रहा है

Image Source: IMDb

वहीं पांचवें नंबर पर नजर डाले तो सीरियल मंगल लक्ष्मी ने जगह बनाई है

Image Source: IMDb

छठवें स्थान पर स्टार प्लस का शो जादू तेरी नजर है

Image Source: IMDb

अगर सातवें पायदान की बात करें तो एडवोकेट अंजली अवस्थी टिका हुआ है

वहीं 8वें नंबर पर झनक, नौंवें पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा और दसवें पर कलर्स का शो मन्नत नजर आ रहा है