Tv की ये एक्ट्रेस बनना चाहती है बिन ब्याही मां, खुद कही ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tinadatta

टीना दत्ता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

Image Source: @tinadatta

टीना दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की

Image Source: @tinadatta

टीना ने कहा कि वो मां तो बनना चाहती हैं लेकििन शादी नहीं करना चाहतीं

Image Source: @tinadatta

टीना दत्ता ने कहा, 'मैं मानती हूं कि मैं एक अच्छी मां बन सकती हूं

Image Source: @tinadatta

फिलहाल, मैंने अभी इस बारे में सोचा नहीं है और ना ही कोई प्लानिंग की है

Image Source: @tinadatta

जब सही समय आगे तब सभी देखेंगे कि मैं एक अच्छी मां बनकर दिखाऊंगी

Image Source: @tinadatta

वैसे तो मैंने सिंगर मदर होने के बारे में सोचा नहीं है लेकिन मैंने ये ऑप्शन भी खुला रखा है

Image Source: @tinadatta

चाहे बच्चा गोद लेना हो, या फिर सरोगेसी के जरिए मां बनना हो, ये ऑप्शन मैंने खुद के लिए खुला रखा है

Image Source: @tinadatta

अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के लिए मुझे पति की मदद नहीं चाहिए

Image Source: @tinadatta