टीवी के टॉप 10 सितारों में ये हसीना बनी नंबर 1

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-samridhiishuklaofficial

इस हफ्ते के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है

Image Source: insta-kkundrra

दसवें नंबर पर पिछली बार की तरह अरजीत तनेजा काबिज हैं

Image Source: insta-arjitaneja

कैसे मुझे तुम मिल गए एक्ट्रेस श्रीति झा 9वें पायदान पर दिख रही हैं

Image Source: insta-saan_insta_ii

वहीं आठवें स्थान पर रुबीना दिलैक ने जगह बनाई है

Image Source: insta-rubinadilaik

इनके अलावा अब करण कुंद्रा भी लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए हैं

Image Source: insta-kkundrra

गौरव खन्ना पांचवें स्थान से छठे नंबर पर खिसक गए हैं

Image Source: insta-gauravkhannaofficial

वहीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नंबर 3 से पांचवे स्थान पर पहुंच गई हैं

Image Source: insta-tejasswiprakash

अब चौथे पायदान पर प्रणाली राठौड़ भी नजर आ रही हैं

Image Source: insta-pranalirathodofficial

इस लिस्ट में अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली तीसरे स्थान पर हैं

Image Source: insta-rupaliganguly

वहीं रोहित पुरोहित पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं

Image Source: insta-rohitpurohit08

पहले नंबर पर जगह बनाने में एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला कामयाब हुईं हैं

Image Source: insta-samridhiishuklaofficial