सचिन ने एक्ट्रेस जूही परमार के साथ शादी की थी

शादी के 9 साल बाद कपल ने 2018 में तलाक ले लिया

इस शादी से उन्हें एक बेटी है. बेटी का नाम समायरा है

इसके बाद सचिन श्रॉफ ने मुंबई में चांदनी कोठी से शादी की है

सचिन श्रॉफ ने ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत की है

सचिन ने कहा जब मैं शूट पर होता हूं तो पूरा समय शूट को देता हूं

जब घर पर होता हूं तो पूरी तरह से घर पर होता हूं

मैं जब भी पार्टी या वेकेशन पर जाता हूं तो मेरी पत्नी मेरे साथ होती हैं

उन्होंने कहा मेरी पार्टनर चांदनी शानदार हैं

वो मेरी बैकबोन हैं और वो हमेशा मेरी जर्नी में साथ रहती हैं