सीरियल देवों के देव महादेव की पार्वती सोनारिका भदौरिया इन दिनों सुर्खियों में हैं

दरअसल पार्वती अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं

सोनारिका जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं

एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं

हाल ही में सोनारिका की मेहंदी का फंक्शन हुआ

अब एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं

तस्वीरों में सोनारिका अपने होने वाले पति विकास पाराशर संग रोमांटिक होती दिखी हैं

लुक की बाद करें तो दोनों ने येलो कलर का उटफिट कैरी किया था

पीली साड़ी में बालों में गजरा लगाए पार्वती बला की खूबरत लग रही हैं

इस पोस्ट को शेयर एक्ट्रेस ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा

पार्वती ने लिखा तेरे संग यारा खुश रंग बहारा