विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल को हमेशा के लिए क्यों कहा अलविदा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

भारत के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने अलविदा कह दिया है

Image Source: insta- vishaldadlani

विशाल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट और वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी

Image Source: IMDb

उन्होंने लिखा अलविदा यारों, 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी

Image Source: insta- vishaldadlani

विशाल आगे लिखते हैं, म्यूजिक बनाने, कॉन्सर्ट करने और लगभग कभी मेकअप न करने का समय आ गया

Image Source: insta- vishaldadlani

विशाल ददलानी के इस पोस्ट पर एंटरटेनमेंट जगत के कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया

Image Source: insta- vishaldadlani

शो के होस्ट आदित्य नारायण ने लिखा, एक युग का अंत

Image Source: insta- adityanarayanofficial

उनके को-जज बादशाह ने लिखा, जाने नहीं देंगे तुम्हें

Image Source: insta- badboyshah

विशाल पिछले 6 सीजन से शो को जज कर रहे थे

Image Source: insta- vishaldadlani

उन्हें शुरुआत के कुछ सीजन में नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के साथ शो जज करते हुए देखा गया था

Image Source: insta- vishaldadlani

इंडियन आइडल के 15 वें सीजन में श्रेया घोषाल और बादशाह उनके को-जज थे

Image Source: insta- vishaldadlani