अंधी हो चुकी थीं श्वेता, आखों से निकलता था खून, इस वजह से हुई थी ऐसी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

Image Source: @shweta.tiwari

टीवी सीरियल से शुरुआत करने वाली श्वेता के चर्चे आज बॉलीवुड तक हैं

Image Source: @shweta.tiwari

अपने करियर पर इस मुकाम तक पहुँचने के लिए श्वेता ने खूब मेहनत की है

Image Source: @shweta.tiwari

और इसी मेहनत के चलते एक बार श्वेता को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा था

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता के चश्मे के नंबर बहुत ज्यादा था, इसलिए वे लेंसेस पहनती थी

Image Source: @shweta.tiwari

और उस टाइम श्वेता सुबह 5-7 रेडियो शो, फिर सुबह 7 से शाम 7 तक सीरियल्स में काम करती थीं

Image Source: @shweta.tiwari

उसके बाद 7-10 नच बलिए के रिहर्सल और 10 से सुबह 5 तक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करती थीं

Image Source: @shweta.tiwari

और ऐसे में 1 महीने लगातार उन्होंने अपने शेड्यूल लेंसेस पहन कर रखे

Image Source: @shweta.tiwari

जिसके चलते उनकी आँखों में इन्फेक्शन हुआ, और ब्लड वेसल्स फट गए

Image Source: @shweta.tiwari

कई बार इसी की वजह से उनकी आँखों से खून आता था, उन्हें दिखना बिलकुल बंद हो गया था

Image Source: @shweta.tiwari

बाद में उन्होंने अपनी लेसिक सर्जरी करवाई और वे ठीक हो गईं

Image Source: @shweta.tiwari