कुशाल टंडन से पहले इन एक्ट्रर्स संग जुड़ चुका है शिवांगी जोशी का नाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/therealkushaltandon

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं है

Image Source: @shivangijoshi18

एक्ट्रेस फिलहाल कुशाल टंडन को डेट कर रहीं है

Image Source: @therealkushaltandon

पिछले दिनों शिवांगी और कुशल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी

Image Source: @shivi.gem

तस्वीरों में दोनों हल्दी और मेहंदी के गेटअप में दिख रहे थे हालाकिं वायरल हुईं तस्वीरें एआई जनरेटेड फोटोज थी

Image Source: @shivi.gem

यहां जानेंगे कि कुशल टंडन से पहले शिवांगी का नाम और किसके साथ जुड़ चुका है

Image Source: @shivangijoshi18

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी का नाम उनके को स्टार मोहसिन खान के साथ जुड़ा था

Image Source: @khan_mohsinkhan/@shivangijoshi18

मोहसिन और शिवांगी ने कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट किया फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया

Image Source: @khan_mohsinkhan/@shivangijoshi18

एक्ट्रेस शिवांगा का नाम बलिका वधु 2 के एक्टर रणदीप राय के साथ भी जुड़ा था

Image Source: @randeepraii

लेकिन डेटिंग की खबरों को उन्होंने अफवाह बताया था

Image Source: @randeepraii