कुशाल टंडन के बाद शिवांगी जोशी ने किया रिलेशनशिप कंफर्म? कही ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन के संग बरसातें सीरियल में काम किया था

Image Source: @shivangijoshi18

दोनों की जोड़ी न सिर्फ ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी काफी हिट साबित हुई थी

Image Source: @shivangijoshi18

हाल ही में डीकेपी की तरफ से एक्टर्स के लिए राउंडटेबल रखा गया था, जिसमें शिवांगी शामिल हुई थीं

Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी ने इस दौरान कहा कि टीवी एक्टर्स स्पेशली द लीड्स, उनकी लाइफ ऐसी होती है

Image Source: @shivangijoshi18

एवरीडे गोइंग टू सेट, महीने के 30 डेज भी, एक जगह जा रहे हैं घर आ रहे हैं

Image Source: @shivangijoshi18

ऐसे में उनकी और कोई लाइफ नहीं होती है

Image Source: @shivangijoshi18

अगर आप सिंगल हैं और आप किसी से सेट पर मिलते हैं

Image Source: @shivangijoshi18

एंड थिंग्स वर्क्स फॉर यू, देन इट्स ग्रेट, ये पर्सन टू पर्सन भी डिपेंड करता है

Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी और कुशाल के रिश्ते पर मुहर तब लगी जब एक्टर ने कहा कि मम्मी-पापा की तलाश खत्म हो गई है

Image Source: @shivangijoshi18

इंटरव्यू में कुशाल ने कहा कि वो शिवांगी को डेट कर रहे हैं

Image Source: @shivangijoshi18

एक्टर ने कहा कि वो शादी नहीं कर रहे हैं, लेकिन प्यार में हैं

Image Source: @shivangijoshi18