इतनी फीस लेता है टीवी का ये सबसे महंगा एक्टर, लौट रहा है 8 साल बाद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sharadkelkar

कई ऐसे एक्टर्स हैं जो टीवी पर पॉपुलर होने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रख देते हैं

Image Source: sharadkelkar

फिर वो टीवी की ओर रुख नहीं करते क्योंकि वो अपना कदम फिल्मी दुनिया में ही जमाए रखना चाहते हैं

Image Source: sharadkelkar

लेकिन वहीं एक्टर शरद केलकर अब टीवी पर वापसी कर रहे हैं

Image Source: sharadkelkar

आपने शरद केलकर को बड़े बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा होगा

Image Source: sharadkelkar

वहीं अब शरद ने टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ से 8 साल बाद डेली सोप में वापसी कर रहे हैं

Image Source: sharadkelkar

एक्टर हर दिन का 3.5 लाख रुपये चार्ज करेंगे

Image Source: sharadkelkar

इस बड़े अमाउंट के साथ शरद केलकर टीवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं

Image Source: sharadkelkar

उन्होंने कपिल शर्मा, हिना खान, दिलीप जोशी और दूसरे एक्टर्स को पीछे छोड़ दिए है

Image Source: sharadkelkar

शरद ने ‘आक्रोश’ और ‘सात फेरे’ जैसे शो से अपने करियर की शुरुआत की थी

Image Source: sharadkelkar