अर्जुन का रोल हुआ ऑफर तो खुद को मुस्लिम एक्टर ने कर लिया था बाथरूम में बंद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shaheernsheikh

शहीर शेख महाभारत में अर्जुन का रोल निभाकर छा गए थे

Image Source: @shaheernsheikh

इस सीरियल में शहीर अर्जुन के रोल में इस कदर फिट बैठ गए थे कि वह फैंस की पहली पसंद बन गए थे

Image Source: @shaheernsheikh

शहीर शेख को जब महाभारत ऑफर हुआ, तो उनकी लाइफ बदल गई

Image Source: @shaheernsheikh

एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुद बताया था कि ये शो ऑफर होने के बाद उनके साथ एक घटना घटी थी, जिस वजह से वह काफी ज्यादा घबरा गए थे

Image Source: @shaheernsheikh

शाहीर शेख ने बताया था कि जब उन्हें अर्जुन का किरदार मिला तो उनपर काफी प्रेशर हो गया था

Image Source: @shaheernsheikh

इस वजह से वह खुद को संभालने के लिए काफी देर तक बाथरूम में भी बंद रहे थे

Image Source: @shaheernsheikh

एक्टर ने आगे बताया था कि वो मेरे लिए बहुत भावुक सफर था, अर्जुन जैसे किरदार को निभाने का भार, जिन्हें लोग जानते हैं, तारीफ करते हैं, सम्मान करते हैं, ये काफी बड़ी चीज थी मेरे लिए

Image Source: @shaheernsheikh

एक्टर ने आगे ये भी कहा था कि उस वक्त मैं इतना प्रेशर में आ गया था कि मैंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था

Image Source: @shaheernsheikh

तब मेरे आंसू भी नहीं रुक रहे थे, मुझे काफी कुछ फील हो रहा था, जैसे डर, उम्मीद और उस पर खरा उतरने का दबाव.. ये हर चीज अर्जुन के रोल के लिए मायने रखता है

Image Source: @shaheernsheikh