अनुपमा में आएगा ये महाट्विस्ट, अनुज की होगी वापसी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

रूपाली गांगुली का शो अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो आया है

Image Source: @directorskutproduction

जिसमें आगे दिखाया जाएगा कि प्रेम का सच राही के सामने कैसे खुलेगा

Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा को कोठारी परिवार की कैटरिंग का कॉन्ट्रैक्ट मिला है काम करते समय अनुपमा को पराग अपने पैसों का घमंड दिखाएगा

Image Source: imdb,@directorskutproduction

जब पराग अनुपमा को पैसे देगा तो अनुपमा भी उनको ईंट का जवाब पत्थर से देगी

Image Source: @directorskutproduction

राही भी अपनी मां की बेइज्जती सहन नहीं करेगी और पैसों पर एक रुपया रख कर उनका मुंह बंद करने के लिए हाथ पर रख देगी

Image Source: imdb

आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा के साथ प्रेम की दादी नौकरों जैसा व्यवहार करेंगी और टूटा कांच साफ कराएंगी

Image Source: @directorskutproduction

पराग अनुपमा को घर से बाहर निकलने के लिए कहेगा तभी बीच में राही आकर प्रार्थना के पति का हाथ ही मोड़ देगी

Image Source: @directorskutproduction

कोठारी हाउस में अनुपमा और राही का सामना प्रेम से होगा राही इस धोखे से टूट जाएगी और प्रेम को परिवार के साथ देख रोने लगेगी

Image Source: @directorskutproduction

शो में नया ट्विस्ट भी देखने को मिल सकता है बताया जा रहा है कि अनुज की एंट्री हो सकती है जिनका कोठारी परिवार से कोई कनेक्शन होगा

Image Source: @anujkianupamaa

आपको बता दें कि अभी तक मेकर्स ने अनुज को शो में मरा हुआ नहीं दिखाया है

Image Source: @anujkianupamaa