करोड़ों कमाने वाले इन टीवी स्टार्स की सिर्फ इतनी सी थी पहली कमाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

कॉमेडियन कपिल शर्मा की पहली सैलरी सिर्फ 1500 रुपये थी

Image Source: @kapilsharma

दिव्यांका त्रिपाठी को पहली सैलरी में केवल 250 रुपये मिले थे

Image Source: @divyankatripathidahiya

रूपल पटेल को पहली फीस 60 रुपये मिली थी वह ट्यूशन पढ़ाया करती थीं

Image Source: IMDb

संभावना सेठ ने कॉलेज के दौरान चूरन बेचकर 6-7 हजार की कमाई की थी

Image Source: IMDb

रोहित रॉय ने पहली नौकरी सेल्समैन के तौर पर की थी जिसके महीने के डेढ़ सौ रुपये मिले थे

Image Source: IMDb

आशी सिंह को तीन दिन के शूट के लिए साढे़ सात हजार रुपए मिले थे

Image Source: IMDb

रश्मि देसाई की पहली सैलरी महज एक हजार रुपये थी

Image Source: IMDb

शरद केलकर 18 साल की उम्र में एक जिम ट्रेनर थे इस काम के लिए 2500 रुपये मिले थे

Image Source: IMDb

आशा नेगी बीपीओ के लिए काम करती थीं उनकी सैलरी 3500 रुपये थी

Image Source: IMDb