युजवेंद्र चहल संग ब्रेकअप के बाद ऐसे अपनी जिंदगी संवार रही हैं RJ Mahvash

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rj.mahvash

आरजे महवश को लेकर खबरें थीं कि वो युजवेंद्र चहल को डेट कर रही हैं

Image Source: @rj.mahvash

हालांकि, अब महवश और चहल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है

Image Source: @rj.mahvash

चहल को अनफॉलो करने के बाद महवश ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर की, जिसमें वो कार में बैठकर बाल ठीक कर रही थीं

Image Source: @rj.mahvash

वैसे तो ये क्लिप बहुत ही सिंपल है लेकिन इसका कैप्शन जो महवश ने लिखा है उसने सभी का ध्यान खींच लिया है

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने कैप्शन में लिखा- 90 पर्सेंट टाइम आप मुझे मेरे बाल ठीक करते हुए देखेंगे

Image Source: @rj.mahvash

बाकी बचे हुए टाइम में मैं अपनी लाइफ फिक्स करती हूं

Image Source: @rj.mahvash

महवश के इस पोस्ट को लोग चहल से जोड़कर देख रहे हैं

Image Source: @rj.mahvash

हालांकि, अभी तक महवश और चहल ने एक-दूसरे को अनफॉलो करने की वजह नहीं बताई है

Image Source: @rj.mahvash