'मैं किसी गटर में फेंक दी जाती..'जब जंगल में इस एक्ट्रेस को घसीटकर ले जाने लगा एक लड़का

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ratanraajputh

रतन राजपूत ने अपने व्लॉग में बताया था कि एक बार जब थिएटर करके लौट रही थीं तो किसी ने उनका फोन छीन लिया

Image Source: @ratanraajputh

रतन ने कहा कि वो उनका पहला फोन था, जब फोन चोरी हुआ तो लोग देख रहे थे लेकिन कुछ रिएक्ट नहीं किया

Image Source: @ratanraajputh

जब रतन फोन लेने के लिए चोर के पीछे भागीं तो एक ऐसी जगह पहुंच गई, जहां उनके संग डरावनी घटना हुई

Image Source: @ratanraajputh

एक्ट्रेस ने बताया अचानक से एक लड़का वहां आया, जिससे उन्होंने मदद मांगी और सारी बातें बताई

Image Source: @ratanraajputh

उस लड़के ने एक्ट्रेस का हाथ पकड़ा और उन्हें घसीटकर जंगल की तरफ ले जाने लगा

Image Source: @ratanraajputh

इस दौरान वो अजीब तरीके से हंस रहा था, ऐसे में एक्ट्रेस अपना हाथ छुड़ाकर सड़क की तरफ जाना चाहती थी

Image Source: @ratanraajputh

एक्ट्रेस ने बताया कि ये दिल दहला देने वाली घटना थी.उस दौरान किसी ने उनकी मदद नहीं की थी

Image Source: @ratanraajputh

रतन ने बताया कि वो अंदर ही अंदर डर की वजह से कमजोर पड़ रही थीं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ratanraajputh

हालांकि, एक बाइक सवार लड़के ने उनकी मदद की और उन्हें घर छोड़ा

Image Source: @ratanraajputh