कभी टीवी पर राज करते थे ये सितारे, अब जी रहे ऐसी जिंदगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ramkapoor.fc\sakshi_fanclub_

साल 2000 में कई टीवी शो काफी हिट रहे है

Image Source: Imdb

उस समय कुछ नए चेहरों ने भी टीवी की दुनिया में कदम रखा था

Image Source: monajsingh\sakshi_fanclub_

दरअसल 2000 में राम कपूर सीरियल 'कसम से' से घर घर मशहूर हुए थे

Image Source: ramkapoor.fc

फिलहाल राम कपूर इन दिनों अपने वेट लॉस जर्नी को लेकर काफी चर्चा में हैं

Image Source: iamramkapoor

साक्षी तंवर सीरियल 'कहानी घर घर की' से 25 साल पहले टीवी पर खूब पॉपुलर हुईं

Image Source: sakshi_fanclub_

उन्होंने दंगल में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाया था, साक्षी ने ओटीटी फिल्म 'शर्मा जी की बेटियां' भी की है

Image Source: sakshi_fanclub_

मोना सिंह जो 'थ्री इडियट्स' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी बड़ी फिल्में की हैं

Image Source: monajsingh

मोना ने 2000 में 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से एक्टिंग की शुरुआत की थी

Image Source: monajsingh

श्वेता तिवारी आज भी सीरियल में काम करती हैं वे 'बिग बॉस' और 'खतरों का खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी है

Image Source: shweta.tiwari

श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का आइकॉनिक रोल किया था

Image Source: shweta.tiwari

आपको बता दें कि रोनित रॉय फिल्मों से टीवी में आए थे लेकिन रोनित अब दौबारा फिल्मों में एक्टिव हो गए हैं

Image Source: imdb