हिना खान की बीमारी पर ही सवाल उठा दिए इन्होंने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Realhinakhan/Instagram

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपनी हेल्थ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं

Image Source: Realhinakhan/Instagram

37 साल की हिना ने साल 2024 में ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था

Image Source: Realhinakhan/Instagram

हालांकि हिना खान लगातार कीमोथेरेपी करवाती रहती हैं

Image Source: Realhinakhan/Instagram

लेकिन अब उनके बीमारी पर सवाल उठ रहा है

Image Source: Realhinakhan/Instagram

दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोजलिन खान नाम की एक महिला नजर आ रही है

Image Source: Realhinakhan/Instagram

उनका कहना है कि वो हिना को फॉलो करती हैं और उनको सपोर्ट भी करती हैं

Image Source: rozlynkhan/Instagram

रोजलिन कहती हैं कि उन्होंने उनके प्रोफाइल चेक की तो कुछ चौंकाने वाला देखने को मिला

Image Source: rozlynkhan/Instagram

हिना को कैंसर तो हुआ है लेकिन शायद वो इतना सीरियस नहीं है

Image Source: rozlynkhan/Instagram

रोजलिन ने सवाल उठाया कि कीमोथेरेपी के तुरंत बाद कोई स्कूबा डाइविंग कैसे कर सकता है

Image Source: Realhinakhan/Instagram

मैने देखा की 15-20 दिन में उनकी सर्जरी हो गई और फिर मैने देखा कि वो बड़े 5 स्टार होटल में बैठकर खाना खा रही हैं

Image Source: Realhinakhan/Instagram

ऐसी कई चीजों को देखकर मुझे शक होना शुरु हुआ या तो इन्होने ये पहले से शूट किया हुआ है

Image Source: Realhinakhan/Instagram

या उनको उस लेवल का कैंसर नहीं है जो ये बता रही हैं मैने ये चीज नोटिस की है

Image Source: Realhinakhan/Instagram