बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी को खूब पसंद किया गया था

किन वो शो के बाद टीवी के किसी की सीरियल में नजर नहीं आई हैं

अब एक्ट्रेस ने टीवी से दूर रहने की वजह बताई है

प्रियंका चाहर चौधरी कितनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं ये तो सबने बिग बॉस 16 में देख ही लिया था

उनके ग्लैमर और स्टाइल ने सभी का दिल जीता था

प्रियंका चौधरी ने सीरियल उडारियां से टीवी पर डेब्यू किया था

हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा कि- उडारियां करने से पहले मैं एक सोशल पर्सन थी

उडारियां के दौरान मैंने लगातार शूटिंग की थी, 1.5 साल तक ऐसा किया

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- इस शो के बाद मैंने बिग बॉस किया, जब मैं घर लौटी थो मुझे सोशल एंजाइटी होने लगी

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें नॉर्लम लाइफ में आने के लिए अभी थोड़ा वक्त लगेगा

Thanks for Reading. UP NEXT

हिना, शिवांगी, प्रणाली और समृद्धि में से कौन है ये रिश्ता की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस?

View next story