शादी के बाद करियर कुर्बान कर विदेश में जा बस गईं ये हसीनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

मीनाक्षी शेषाद्रि फिल्म इंड्रस्टी की जानी - मानी एक्ट्रेस में एक हैं

Image Source: ammeenakshiseshadri

उन्होंने एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी की थी और विदेश जाकर बस गई थीं

Image Source: ammeenakshiseshadri

मुमताज फिल्म इंड्रस्टी की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं

Image Source: mumtaztheactress

उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी की थी और एक्ट्रेस यूएस जाकर बस गई थीं

Image Source: mumtaztheactress

सेलिना जेटली बहुत ही पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं

Image Source: celinajaitlyofficial

अब वो अपने पति और तीनों बेटों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं

Image Source: celinajaitlyofficial

वो मॉडलिंग के साथ शॉर्ट फिल्मों में काम करती हैं

Image Source: celinajaitlyofficial

2017 में सौम्या सेठ ने शादी की थी और 2019 में उनका तलाक हो गया था

Image Source: somyaseth

अब सौम्या  यूएस में रहती है और रियलएस्टेट का बिजनेस संभालती हैं

Image Source: somyaseth

डिम्पी ने राहुल महाजन से शादी की थी लेकिन वो ज्यादा सालों तक चल नहीं पाई थी

Image Source: dimpy_g

उनकी दूसरी शादी होने के बाद वो दुबई में रहने लग गई हैं

Image Source: dimpy_g