माहिरा शर्मा खुद को फिट रखने के लिए फॉलो करती हैं ये टिप्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mahirasharma

माहिरा शर्मा अपनी फ्लॉलेस स्किन और टोंड बॉडी के लिए भी जानी जाती हैं

Image Source: @mahirasharma

खैर, कई लोग सोच रहे हैं कि वह खुद को फिट रखने के लिए क्‍या करती हैं

Image Source: @mahirasharma

तो आज हम आपको उनके फिटनेस और डाइट टिप्‍स के बारे में बताने जा रहे है

Image Source: @mahirasharma

माहिरा ने खुलासा किया कि उसके परफेक्ट फिगर का सीक्रेट कोई क्रैश डाइट नहीं है

Image Source: @mahirasharma

बल्कि हेल्दी इटिंग और वर्कआउट का मेल है

Image Source: @mahirasharma

माहिरा ने कहा, मेरे लिए, बाहर काम करना और हेल्‍दी खाना मेरी लाइफस्‍टाइल का एक हिस्सा है

Image Source: @mahirasharma

माहिरा ने कहा कि मैं क्या और कितना खाती हूं, इसके बारे में सावधान हूं लेकिन मैं खुद को किसी चीज से वंचित नहीं करती हूं

Image Source: @mahirasharma

उन्‍होंने कहा, “किसी को भी प्रेशर में नहीं आना चाहिए और सिक्स-पैक एब्स या साइज जीरो फिगर का लक्ष्य रखना चाहिए

Image Source: @mahirasharma

आपको फिट और हेल्‍दी रहना चाहिए

Image Source: @mahirasharma