शादी के बाद एक्ट्रेस को चाहिए था बच्चा, पति ने किया मना, फिर दर्द से पड़ा गुजरना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mahhivij

माही विज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

Image Source: @mahhivij

हालांकि, अब वो छोटे पर्दे पर बहुत कम नजर आती हैं

Image Source: @mahhivij

माही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो मां बनने के लिए कबसे तैयार थीं

Image Source: @mahhivij

माही ने बताया कि उन्होंने 32 की उम्र से ही आईवीएफ शुरू कर दिया था

Image Source: @mahhivij

माही ने कहा कि उनके पति जय भानुशाली शादी के बाद बच्चा पैदा नहीं करना चाहते थे

Image Source: @mahhivij

माही ने कहा कि मैंने फिर अंडे सेव किए और ट्राई भी किया

Image Source: @mahhivij

लेकिन आईवीएफ दो बार फेल हो गया और अंडे खत्म हो गए

Image Source: @mahhivij

माही ने बताया कि उन्हें बहुत दर्दे से गुजरना पड़ा

Image Source: @mahhivij

माही अपनी बेटी तारा के जन्म के वक्त जुडवां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट थीं लेकिन एक ही जन्म से पहले ही डेथ हो गई थी

Image Source: @mahhivij