सृति झा ने कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी

इन दिनों सृति कैसे मुझे तुम मिल गए में नजर आ रही हैं

इसी बीच सृति का एक एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है

सृति 38 साल की हो चुकी हैं, लेकिन शादी के लिए तैयार नहीं हैं

इतना ही नहीं सृति के पेरेंट्स भी उनपर शादी का दवाब नहीं बनाते हैं

सृति कहती हैं मेरे पेरेंट्स बेहद कूल हैं, उन्होंने कभी भी शादी को लेकर प्रेशर नहीं दिया

सृति ने कहा कि हमारी परवरिश ही ऐसे हुई है, हमारी फैमिली में ज्यादा उम्र के लोग भी कुंवारे हैं

ऐसे में ये सब चीजें हमें अफेक्ट नहीं करती है, मेरे आसपास सभी लोग ऐसे रहे हैं जो इन चीजों को नेचुरली तरीके से देखते हैं

सृति का कहना है कि अच्छा पार्टनर मिलना चाहिए फिर वो किसी ऐज में मिले

सृति ने कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी शादी कब होगी