खतरों के खिलाडी 14 का जल्द अब फिनाले होने वाला है

फिनाले के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स का नाम भी सामने आ चुका है

@biggboss_tak के मुताबिक शो में शालीन भट्ट फाइनलिस्ट नहीं रहेंगे

हालांकि उनके फैंस को लगा था कि वो फिनाले में अपनी जगह बना लेंगे

लेकिन उनको पछाड़ कर ये 3 कंटेस्टेंट्स आगे निकल गए हैं

टिकट टू फिनाले जीत कर करण वीर मेहरा शो के पहले फाइनलिस्ट बने

उसके बाद गश्मीर महाजनी दूसरे फाइनलिस्ट हैं

और तीसरे फाइनलिस्ट का नाम है कृष्णा श्रॉफ

करण वीर मेहरा को आखरी बार पुकार-दिल से दिल तक में देखा गया था

और गश्मीर महाजनी तो इमली से काफी फेमस हो गए थे