शादी क्यों नहीं करना चाहते करण कुंद्रा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kkundra

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं

Image Source: kkundra

दोनों साल 2021 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

Image Source: kkundra

दोनों के परिवार के साथ-साथ अब इनके फैंस भी इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं

Image Source: kkundra

हाल ही में तेजस्वी की मां ने दोनों की शदी के बारे में बात भी की थी

Image Source: kkundra

लेकिन करण का बता दें,कि वो फिलहाल शादी करने के मूड में नहीं हैं

Image Source: kkundra

उन्होंने तेजस्वी से भी इस बारे में कोई बात नहीं की है

Image Source: kkundra

करण ने स्क्रीन से बातचीत के दौरान कहा की ,शादी के बारे में कहने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है

Image Source: kkundra

हालांकी,करण से पहले तेजस्वी भी सेलेब्रिटी मास्टरशेफ पर अपनी शादी को लेकर बात कर चुकी हैं

Image Source: kkundra

उन्होंने उसमें अपने वेडिंग प्लान्स के बारे में जिक्र किया था

Image Source: tejasswiprakash

इसी के साथ उन्होंने कहा था कि करण और मेरे बीच अभी तक शादी को लेकर कोई बात नहीं हुई है

Image Source: tejasswiprakash