एक्टर कंवर ढिल्लों पिछले एक दशक से शोबिज का हिस्सा हैं

एक्टर ने पंड्या स्टोर और उड़ने की आशा जैसे कई पॉपुलर शोज किए हैं

पर अब कंवर फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं

लेकिन उनका कहना है कि उन्हें जो भी ऑफर्स आ रहे हैं

वो सिर्फ पांच मिनट के लिए आ रहे हैं

इसी के साथ एक्टर ने कास्टिंग एजेंट्स को लेकर भी खुलासा किया है

कंवर ने एक इंटरव्यू में बताया मुझे टीवी शोज करना पसंद है

लेकिन मैं कुछ अलग चीजें भी करना चाहता हूं

एक्टर ने कहा कि कास्टिंग एजेंट्स को लगता है कि टीवी के एक्टर्स ओवरएक्सपोज्ड होते हैं

कंवर ने आगे बताया कि एजेंट्स कहते हैं कि अगर टीवी एक्टर को फिल्म या वेब शो करना हो

तो उसको एक साल का ब्रेक लेना होगा