आमिर खान संग किया डेब्यू, शादी टूटने के बाद नहीं मानी हार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @jenniferwinget1

जेनिफर विंगेट अपनी पर्नसल और प्रोफेनशल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रही हैं

Image Source: @jenniferwinget1

एक्ट्रेस की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है

Image Source: @jenniferwinget1

जेनिफर ने आमिर खान, रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी काम किया है?

Image Source: @jenniferwinget1

जी हां एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत तब की जब वह सिर्फ 10 साल की थीं

Image Source: @jenniferwinget1

जेनिफर विंगेट ने 2012 में तलाकशुदा एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की

Image Source: @jenniferwinget1

लेकिन 2014 में दोनों अलग हो गए, करण की पहले श्रद्धा निगम से शादी हुई थी

Image Source: @jenniferwinget1

टूटी शादी के बारे में बात करते हुए जेनिफर ने बताया था कि, 'उस समय मैं इतनी खोई हुई थी कि मुझे नहीं पता था कि लोगों को क्या बताऊं

Image Source: @jenniferwinget1

मुझे याद है कि मेरे दोस्त मुझे बाहर जाने के लिए मजबूर करते थे और मैं जाना ही नहीं चाहती थी

Image Source: @jenniferwinget1

जब भी मैं बाहर जाती थी तो लोग मुझे 'अरे बेचारी' जैसी नजरों से देखते थे और इससे मुझे और भी गुस्सा आता था

Image Source: @jenniferwinget1